{"vars":{"id": "108013:4658"}}

हरियाणा के इस गाँव में हुआ कच्छा बैन, सरपंच ने सुनाया फ़ैंसला

 
Haryana me Kachha Ban: हरियाणा के भिवानी ज़िले का एक गाँव है गुजरानी जहाँ की सरपंच एक महिला है. सरपंच ने एक अजीबोग़रीब फ़रमान सुनाया है. 

असल में सरपंच की तरफ़ ये फ़ैसला उनके ससुर ने सुनाया है. फ़ैंसला में कहा गया के गाँव में कोई भी कच्छा पहनकर नहीं घूमेगा.

इसके पीछे तर्क दिया गया के युवा गाँव में कच्छा पहनकर घूमते है इससे बहन बेटियों को शर्मिंदा होना पड़ता है.

गाँव की सरपंच रेणु है उनके ससुर ने कहा है कि अगर कोई भी युवा अगर इस फैंसले को नहीं मानता है. पहले तो उनके माँ बाप परिवार से बात करेंगे. अगर तब भी नहीं माने तो उनके ऊपर जुर्माना लगाया जायेगा.

सरपंच ने कहा कि युवा सार्वजनिक जगह जैसे बैंक, या अन्य जगह कच्छा पहन कर चले जाते है जो की क़तई सही नहीं है. यहाँ तक कहना है कि युवा तो यहाँ सरपंच के घर पर भी काम करवाने आते है तो कच्छा पहन कर आ जाते है

इसलिए सरपंच और उनके ससुर ने फ़ैसला सुनाया है की गाँव में  कच्छा बैन रहेगा.