{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 Hooda: हुड्डा की कलाई पर इन विधायकों ने बांधी राखी, मिला ये खास तोहफा

 
Hooda: आज रक्षाबंधन के पर्व पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायक गीता भुक्कल व शकुंतला खटक से राखी बंधवाई. दोनों महिला विधायकों ने दीपेंद्र हुड्डा को भी राखी बांधी थी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बदले में एक वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर महिला सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी. 

वहीं कांग्रेस ने गीता भुक्कल को चुनाव घोषणापत्र समिति की चेयरपर्सन बनाया है।

हुड्डा ने कहा कि आज भाजपा सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल है. खुद सरकारी आंकड़े बताते हैं कि महिलाओं के विरुद्ध अपराध में हरियाणा पहले नंबर पर है। 
हर रोज 5 महिलाओं के साथ रेप, 13 अपहरण के केस सामने आते हैं और रोज 46 महिलाओं के साथ कोई ना कोई अपराध होता है।
हुड्डा ने कहा कि आने वाली सरकार महिलाओं के तमाम मुद्दों को मद्देनजर रखते हुए अपनी नीति बनाएगी