{"vars":{"id": "108013:4658"}}

Haryana Police की छुट्टियां हुई रद्द्, DGP हरियाणा ने जारी किया आदेश, देखें 

 

Haryana Police Update: हरियाणा पुलिस डिपार्टमेंट में छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है. इसके लिए महनिदेशक शत्रुजीत कपूर ने ऑर्डर जारी किया है. DGP ने साफ कहा है कि सिर्फ एमरजेंसी काम को छोड़कर किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं मिलेगी.यह रोक जून औऱ जुलाई के लिए रहेगी. 


महानिदेशक ने कहा है कि देश में केंद्र सरकार द्वारा 3 नए कानून 1 जुलाई से लागू हो रहे है. इसके मार्फत 31 जुलाई तक सिर्फ एमरजेंसी को छोड़कर किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं होगी. असल में जिलों में तैनात IPS अधिकारियों और सुपरवाइजरी ऑफिसर्स की औऱ से लगातार छुट्टियों के लिए एप्लीकेशन मुख्यालाय भेजी जा रही थी.


केंद्र सरकार द्वारा 3 नए कानून औपनिवेशनक युग के भारतीय दंड संहिता IPS, दंड प्रक्रिया संहिता CRPC, और भारतीय शाक्ष्य अधिनियम 1872 की जगह 3 नए आपराधिक कानूनो को देखते हुए आधिकारियों की छुट्टियों पर रोक  लगा ही है.