{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 हरियाणा डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने शायराना अंदाज में साधा निशाना...कहा 'दर-दर पे जाकर दुआ..

 
Dushyant choutala: हरियाणा की राजनीति में हिसार लोकसभा सीट सियासी अखाड़ा बन चुकी है। ऐसे में हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह के कांग्रेस ज्वाइन करने के तुरंत बाद डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के कई मायने निकाले जा रहे है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक्स पर शायराना अंदाज में पोस्ट की है.

किसने किसको बनाया खुदा ?

दर-दर पे जाकर दुआ बदलते हैं, लोग ख़ुद नहीं बदलते, ख़ुदा बदलते हैं. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की इस शायरी के दो मायने निकाले जा रही है. जिसमें से पहला तो ये है कि वो सांसद बृजेंद्र सिंह पर तंज कर रहे है. दूसरा एनडीए में जाने की चर्चाओं के बीच उनका कुछ इशारा लग रहा है. हालांकि उन्होंने किसी का कोई नाम नहीं लिया है. इन उनकी पोस्ट से यही अंदाजा लगाया जा सकता है.

बीजेपी जेजेपी गठबंधन रहेगा बरकरार

शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर भी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा कि गठबंधन पर फैसला एनडीए की बैठक में होगा, अगर इस बैठक में फैसला नहीं हुआ तो बाद में फैसला ले लिया जाएगा.

उचाना सीट पर चढ़ा था सियासी पारा

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह पर भी निशाना साधा था उन्होंने कहा कि उचाना के अंदर विकास देखकर वे हताश है, उन्हें लगता है कि उचाना के अंदर विकास क्यों हुआ. इसी का फ्रसट्रेशन पर गठबंधन पर निकालते है. वहीं उन्होंने कहा कि चौधरी बीरेंद्र सिंह जेजेपी से गठबंधन न तोड़ने पर पार्टी से जाने के बात कहते है लेकिन एक साल बीत जाने पर भी उन्होंने पार्टी ने छोड़ी है.