हरियाणा में दो धड़ों में बंटी कांग्रेस, सैलजा के नामांकन में हुड्डा और उदयभान की दूरी
May 1, 2024, 12:56 IST
हरियाणा में लोकसभा चुनाव 25 मई को होना है। नामांकन का दौर चल रहा है। इसी बीच कांग्रेस अब दो धड़ों में बंटी हुई दिखाई देने लगी है। एक तरफ हुड्डा गुट है और दूसरी तरफ SRKB ग्रुप।
आज सिरसा में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के नामांकन के दौरान हुड्डा खेमे के बड़े नेताओं ने दूरी बना ली है हालांकि स्थानीय नेता नामांकन के दौरान मौजूद रहे। इस दौरान SRKB गुट के सभी नेता नामांकन दाखिल करवाने के लिए पहुंचे हैं।
कुमारी सैलजा के नामांकन में किरण चौधरी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, चौधरी बीरेंद्र सिंह समेत तमाम बड़े नेता मौजूद हैं जबकि हरियाणा में कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस प्रधान उदयभान ने दूरी बना ली है।
आज सुबह ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी किया गया था जिसमें उनका हिसार, भिवानी, कुरुक्षेत्र, अंबाला, रोहतक, भिवानी का शेड्यूल जारी किया गया था लेकिन इसमें सिरसा का कहीं जिक्र नहीं था।