{"vars":{"id": "108013:4658"}}

साइबर ठगी का हब बना हरियाणा, महिला से ऐसे लूटे 21 लाख रुपये

 

हरियाणा में आजकल साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे है. फरीदाबाद में भी एक महिला के साथ 21 लाख की ठगी का मामला सामने आया. फरीदाबाद के थाना सेंट्रल क्षेत्र मामला दर्ज हुआ है कि एक महिला से 21 लाख रुपये वीडियो लाइक और सब्सक्राइम करने के नाम ठग लिए गए।

महिला ने पुलिस में शिकायत दी है कि कुछ दिन पहले उनके वाट्सएप पर मैसेज आया जिसमें सामने वाली युवती ने अपने आपको निजी कंपनी का हेड बताया


कथित एचआर हेड ने कहा कि उनकी कंपनी वीडियो लाइन और सब्सक्राइब करने पर पैसे देती है। इसके बाद एचआर हेड ने महिला को यूटयूब का लिंक देना शुरू कर दिया। शुरुआत में कुछ वीडियो लाइक करने के उनको पैसे भी दिए गए। इसके बाद महिला को टेलीग्राम में एक ग्रुप से जोड़ दिया गया। इसमें पहले से भी काफी लोग जुड़े हुए थे।


इस ग्रुप में लोगों को टास्क पूरा करने के नाम पर डबल मुनाफे का लालच दिया जा रहा था। शुरुआत में टास्क लेने के लिए थोड़ा बहुत निवेश करने को कहा गया। 


महिला ने दो हजार रुपये देकर टास्क ले लिया। टास्क पूरा करने की एवज में महिला को 2600 रुपये मिले।

इसके बाद महिला को ठग पर भरोसा हो गया। फिर वह टास्क में निवेश करने के नाम अलग-अलग खातों से उनको 21 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब महिला ने अपने डबल किए हुए पैसे वापस मांगे तो ठग ने कहा कि उनको टास्क के लिए और निवेश करना पड़ेगा। जिसके बाद महिला को ठगी का अहसास हुआ।


 आजकल सोशल मीडिया के जरिए ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. हर कोई इस ठगी का शिकार हो रहा है...