हरियाणा में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, जानें पूरा मौसम पूर्वानुमान
Mar 2, 2024, 12:54 IST
हरियाणा में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. 1 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से इसका असर हरियाणा समेत पंजाब-चंडीगढ़ में दिखेगा। इसके असर से आज हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है.अगले ही दिन यानी 2 मार्च को बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी. जबकि कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैं. 3 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ का असर कमजोर हो जाएगा। इस दौरान कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की भी संभावना है।
पीला और नारंगी अलर्ट जारी
बारिश और ओलावृष्टि की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने 1 मार्च को येलो और 2 मार्च को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हरियाणा में अधिकतम तापमान फिलहाल 25 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. सबसे अधिक तापमान फरीदाबाद में 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, नारनौल और महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इन जिलों में सबसे ज्यादा असर पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर और गुरुग्राम में देखने को मिल सकता है.