{"vars":{"id": "108013:4658"}}

श्रमिकों के लिए ख़ुशख़बरी, सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान,  

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने श्रमिकों के लिए एक ऐलान किया है. सीएम सैनी ने 18 योजनाओं के तहत एक लाख से अधिक श्रमिकों के खातों में 79.69 करोड़ रुपये भेज दिए है साथ ही उनके लिए दो नई योजनाएं शुरू कीं। 

सीएम सैनी ने जींद में आयोजित 'श्रमिक जागरुकता एवं सम्मान समारोह' के दौरान श्रमिकों के लिए दो योजनाओं की शुरुआत की है।  कार्यक्रम के दौरान सैनी ने 18 योजनाओं के तहत 1,02,629 श्रमिकों के खातों में सीधे 79.69 करोड़ रुपये भेजे। 

साथ ही कहा कि 'कन्यादान एवं विवाह सहायता योजना' के तहत श्रमिकों को उनकी बेटियों की शादी के लिए 1.01 लाख रुपये मिलेंगे, जिसमें 75 प्रतिशत राशि शादी से तीन दिन पहले दी जाएगी। 

साथ ही सीएम सैनी ने कहा कि पंजीकृत श्रमिकों को सरकारी खर्च पर तीर्थयात्रा कराने की एक योजना शुरू होगी जिसके तहत सरकार अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन करने वाले पंजीकृत श्रमिकों को वातानुकूलित बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करेगी।

  
सैनी ने कहा "श्रमिक भाइयों मैं आपके परिवार का व्यक्ति हूं मैंने अधिकारियों को बोल दिया है अगर श्रमिक भाइयों के चक्कर कटवाए तो अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर दूंगा।