{"vars":{"id": "108013:4658"}}

गरीबों के लिए खुशखबरी, हरियाणा सरकार बांटेगी 15200 प्लाट, जानिए किस-किस जिले में मिलेंगे प्लाट 

 
 

मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत गरीबों को घर देने का एलान किया है. सीएम सैनी के मुताबिक मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पहले चरण में 14 शहरों में ड्रॉ के माध्यम से करीब 15,200 प्लॉट किए जाएंगे आवंटित.

24 जून को मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के पहले चरण के तहत हरियाणा के 14 शहरों में ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसके तहत 15, 200 प्लॉट आवंटित किए जाएंगे.

इसके अलावा हरियाणा के पलवल और रोहतक में सिर्फ घुमंतु जाति, विधवा और अनुसूचित जाति के आवेदकों के ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए जाएंगे. इसमें भी फरवरी के बुकिंग करने वालों का ही ड्रॉ निकाला जाएगा.