{"vars":{"id": "108013:4658"}}

हरियाणा में खाटूश्याम भक्तों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने शुरू की ये ट्रेन

 

आगामी फेस्टिव सीजन में रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की है, जो सीकर के रींगस स्टेशन के रास्ते होकर गुजरेंगी।

मदार-रोहतक स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09639 और 09640)

गाड़ी संख्या 09639 मदार से 01 सितंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन सुबह 04:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 12:50 बजे रोहतक पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09640 रोहतक से प्रतिदिन दोपहर 01:20 बजे रवाना होगी और रात 10:35 बजे मदार पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह ट्रेन किशनगढ, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाडी, गोकलगढ, झज्जर, व अबोहर रुकेगी। 

रेवाडी-रींगस स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09637 और 09638)

यह गाड़ी रेवाडी से 01 सितंबर 2024, 07 सितंबर 2024, और अन्य तिथियों पर सुबह 11:40 बजे रवाना होकर दोपहर 2:40 बजे रींगस पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09638 रींगस से दोपहर 03:00 बजे रवाना होकर शाम 06:20 बजे रेवाडी पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर रुकेगी। 

इन ट्रेनों में साधारण श्रेणी के डिब्बे और गार्ड डिब्बे शामिल होंगे, जिससे त्योहारों के दौरान यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।