सरेआम सीएम को किया पूर्व राज्य मंत्री ने इग्नोर, नहीं मिलाया हाथ, देखें वीडियों
Updated: Sep 6, 2024, 10:26 IST
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब तक करीब 32 नेता पार्टी छोड़ चुके है. इनमें कई सीटों पर बगावत भी हो गई है. इसी में एक नाम है कर्णदेव कंबोज का. 2019 तक खट्टर सरकार में मंत्री रहे कर्ण देव कंबोज की भी टिकट कट गई और अब वह नाराज हैं. उनकी नाराजगी दूर करने के लिए सीएम नायब सैनी खुद उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे,
लेकिन यहां सीएम को शर्मंदगी झेलनी पड़ी. इसका वीडियो भी अब सामने आया है और वायरल होने लगा है.