{"vars":{"id": "108013:4658"}}

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री Anil Vij की एक एक्स-पोस्ट चर्चा में, आखिर विज ने क्यूं हटाई अपनी पोस्ट ? पढ़िए 

 

Yuva Haryana : हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री एवं अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक अनिल विज अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चाओं में रहते है। विज सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते है और एक्स पर पोस्ट करके विरोधियों पर निशाना भी साधते है।

इसी बीच अनिज विज का शुक्रवार सुबह से एक्स पर किया एक पोस्ट खासा चर्चा में है। अनिल विज ने इस पोस्ट में लिखा कि:- 

“डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे, ना तुम ही बचोगे ना साथी तुम्हारे”

विज ने यह पोस्ट किस पर तंज कसने के लिए की थी, ये तो स्पष्ट नहीं है। लेकिन, इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। 

देश के एक प्रमुख न्यूज चैनल की वेबसाइट ने अपनी खबर में लिखा कि:- 

“कयास ये है कि अनिज विज का पोस्ट बीजेपी के नेताओं पर ही है। कुछ महीने पहले जब मनोहर लाल के इस्तीफे के बाद हरियाणा में नायब सिंह सैनी की सरकार बनी थो तो अनिज विज को कोई भी पोस्ट नहीं मिला था। इस दौरान उनकी नाराजगी भी देखी गई थी। वे नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण में भी शामिल नहीं हुए थे। हालांकि बाद में सीएम सैनी और मनोहर लाल खट्टर ने मुलाकात की थी। अनिल विज मनोहर लाल खट्टर सरकार में वे कैबिनेट मंत्री थे।“

विज ने हटाई पोस्ट
ऐसे में पोस्ट की खबरों में चर्चा होने के बाद अनिल विज ने अपनी पोस्ट को डिलीट कर दिया। विज ने पोस्ट हटाते हुए लिखा कि:-

“मैंने सुबह वाला अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है क्योंकि लिखा मैंने किसी और भाव से था और उसका मतलब कुछ और निकाला जा रहा है”