रंगदारी मांगने के कई दिनों बाद मोबाइल शॉप पर फायरिंग, पैदल हाईवे की ओर भागे बदमाश
10-12 राउंड फायर
दुकान पर 10-12 राउंड फायर किए गए। इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। वारदात की सूचना के बाद एसपी डॉ. अंशु सिंगला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार पलवल में नागरिक अस्पताल चौराहे पर स्थित 999 टेलीकॉम (मोबाइल) की दुकान पर शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे 5 युवक हाथों में हथियार लेकर पहुंचे थे।
दुकान का मालिक प्रवीण छाबड़ा है। जनवरी महीने में प्रवीण छाबडा को वॉट्सऐप कॉल कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को नीरज फरीदपुरिया बता कर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी।
दुकानदार की सुरक्षा में गनमैन थे तैनात
पुलिस ने प्रवीण छाबड़ा को जनवरी महीने में ही सुरक्षा के लिए एक गनमैन दे दिया था। गनमैन प्रवीण के साथ ही उसकी सुरक्षा में तैनात हैं। शुक्रवार को कर्मचारियों ने सुबह दुकान खोली। दुकान खुलने के तुरंत बाद मौके पर पांच युवक हाथों में हथियार लेकर पहुंचे और आते ही अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी।बताया गया है कि जिस समय दुकान पर फायरिंग हुई उस समय प्रवीण व उसका गनमैन दुकान पर नहीं थे।
फायरिंग के बाद पैदल भागे हाईवे
फायरिंग के बाद आरोपी हवा में हथियार लहराते हुए पैदल ही हाईवे की तरफ गली में से होते हुए फरार हो गए। गोली चलने की सूचना मिलते ही शहर थाना, सदर थाना व कैंप थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। कुछ ही देर बाद एसपी डॉ. अंशु सिंगला, डीएसपी दिनेश यादव सहित जिले की पुलिस फोर्स काफी संख्या में मौके पर पहुंच गई।
घटना स्थल व उसके आसपास जहां से आरोपी पैदल आए और पैदल ही गए, उन रास्ते में लगे सीसीटीवी की फुटेज की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। एसपी का कहना है कि पुलिस की जांच चल रही है।