Fire On Bus: राधा स्वामी के सत्संग के लिए जा रही बस में लगी भयंकर आग, जलकर हुआ सबकुछ राख
Fire On Bus: आज सवेरे एक बड़ा हादसा हो गया. घटना फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच की है, जब सुबह 5 बजे के करीब श्रद्धालुओं से भरी एक निजी बस में आग लग गई। बस राधा स्वामी के डेरे में जा रही थी, जो श्रद्धालुओं से भरी हुई थी.
खबर है कि सारी बस जलकर खाक हो गई, लेकिन घनीमत रही के ड्राइवर की सुझ-बुझ से बड़ा हादसा होने से टल गया, असल में ड्राइवर ने समय रहते बस रोक कर सभी यात्रियों को नीचे उतारा और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक हिसार के आजाद नगर से एक प्राइवेट बस श्रद्धालुओं को लेकर सिरसा के सिकंदरपुर स्थित डेरा राधा स्वामी जा रही थी। जैसे ही बस फतेहाबाद के गांव बड़ोपल और धांगड़ के बीच होटल कमल कीकू के पास पहुंची, तो अचानक बस में शॉर्ट सर्किट से धुआं निकलने लगा।
जैसे धुंआ दिखा तभी चालाक ने सवारियों को नीचे उतरते को कहा. जैसे सभी नीचे उतरे तब ही अचानक बस आग का गोला बन गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि समय रहते आग का पता चलने के कारण लोगों की जान बच गई। इसके बाद दूसरी बस मंगवाकर श्रद्धालुओं को सिकंदरपुर डेरा के लिए रवाना कर दिया गया।