{"vars":{"id": "108013:4658"}}

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बनाई 2 समितियां, इन नेताओं के नाम है शामिल, देखिए

 

Yuva Haryana : हरियाणा के विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी है। कांग्रेस ने चुनाव की रणनीति तय करने के लिए चुनावी रणनीति कमेटी का गठन किया है। 

कांग्रेस ने इस कमेटी के सदस्यों की लिस्ट जारी की। हरियाणा मामलों के प्रभारी दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में बनाई गई इस कमेटी में 45 सदस्य है।

देखिए लिस्टः-


10 को दिल्ली में कमेटी की बैठक
कांग्रेस रणनीति कमेटी की लिस्ट जारी करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कमेटी की पहली बैठक 10 अगस्त को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में होगी। 

उदयभान ने कहा कि दीपक बाबरिया की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कमेटी के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है। बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा। बैठक शाम को तीन बजे होगी।

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी भी गठित
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड एवं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्क्रीनिंग कमेटियां भी गठित की हैं। हरियाणा के लिए गठित कमेटी के चेयरमैन अजय माकन को बनाया गया है, वहीं एम टैगोर, जिग्नेश मेवाणी, श्रीनिवास बीवी को सदस्य बनाया है।

देखिए लिस्टः-