{"vars":{"id": "108013:4658"}}

फिर दिखी कांग्रेस की गुटबाजी, चुनावी मंथन से सैलजा दिखी गायब, बीरेंद्र सिंह को भी मीटिंग का न्यौता नहीं

 
Haryana Congress: हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी लगातार उजागर हो रही है. कांग्रेस हाईकमान हरियाणा में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर मंथन करने जा रहा है. जानकारी है कि इस बैठक में हरियाणा से 30 नेताओं को बुलाया गया है, जिसमें लोकसभा प्रत्याशी व जीते हुए सांसद व तीन  बार के विधायक व तीन बार विधायक रह चुके नेताओं को ही निमंत्रण मिला है.

जानाकारी ये भी निकल कर आ रही है कि मीटिंग में पिता-पुत्र चौधरी बीरेंद्र सिंह व बृजेंद्र सिंह को नहीं बुलाया गया है.

असल में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने हाईकमान के मंथन से पहले लोकसभा चुनाव के सभी प्रत्य़ाशियों से एक-एक करके बात थी. जिसमें सिर्फ 8 प्रत्याशी ही फिडबैक देने पहुंचे. 

खास बात ये रही के सिरसा सांसद कुमारी सैलजा इस विचार विमर्श में  शामिल नहीं हुईं। जिसके कारण सिरसा का चुनाव के दौरान का फीडबैक नहीं मिल पाया है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं था इसलिए कुरुक्षेत्र लोकसभा का फीडबैक नहीं मिल पाया