कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया एक बार फिर विवादित बयान, कहां फालतू बोले तो कटवा दूंगा पेंशन
इस बार भी लखन सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो लोगों को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं. वीडियो में लखन सिंगला कह रहे हैं कि 'हमारा घोषणा पत्र है, जो ज्यादा बोलेगा. उसकी पेंशन कटवा देंगे. चुप रहो शांति से सुनो'.
बतां दे कि इससे पहले फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा के उम्मीदवार नीरज शर्मा का नौकरी देने वाला बयान वायरल हुआ था.
बता दें कि अब तक कई कांग्रेस नेता ऐसा विवादित बयान दे चुके है. सबसे पहले फरीदाबाद के एनआईटी से कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा ने ऐसा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि नौकरियां वोट के हिसाब से मिलेंगी, वहीं असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह गोगी ने तो यहां तक कह दिया था कि अपना. अपने रिश्तेदारों का खयाल रखूंगा, वहीं नौकरियों को लेकर फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार लखन सिंगला भी ऐसा ही एक विवादित बयान दे चुके है. इसमें कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व होडल से प्रत्याशी उदयभान भी शामिल है. वे भी ऐसा ही नौकरियों से जुड़ा बयान दे चुके है.