लोकसभा, विधानसभा उप-चुनाव को लेकर CM सैनी की अहम बैठक, भारी बहुमत से किया जीत का दावा
‘केजरीवाल को देना चाहिए इस्तीफा’
CM नायब सैनी ने इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रामलीला मैदान में घमनाडिया गठबंधन ऐसे एकजुट हुए जैसे वे भ्रष्टाचार में गोल्ड मेडल लेकर आए हैं। इंडी गठबंधन में शामिल नेताओं ने बड़े बड़े घोटाले किए हैं, इनमें केजरीवाल भी शामिल है जो आज तिहाड़ में बैठा है। केजरीवाल ने बड़े बड़े घोटाले किए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा अब केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
चुनाव से भाग रहे हैं सारे दल
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयानों का जवाब देते हुए नायब सैनी ने कहा कि दुष्यंत के पास सरकार के राज हैं तो उन्हें खोलने चाहिए। इंतजार किस बात का कर रहे हैं। विधानसभा उप-चुनाव को लेकर कोर्ट में दायर याचिका के बारे में सीएम नायब सैनी ने कहा कि सरकार की तरफ से कोर्ट में जवाब दिया जाएगा और कोर्ट का निर्णय सर्वोपरि होगा। सारे दलों के अंदर बड़े नेताओं की चुनावी हार का डर है, इसलिए वे चुनाव से भाग रहे हैं। हुड्डा पर निशाना लगाते हुए सीएम ने कहा कि इस बार हुड्डा चुनाव से भाग रहे हैं।
‘नाराज नहीं हैं कुलदीप बिश्नोई’
हिसार से कांग्रेस से चंद्रमोहन बिश्नोई को टिकट देने के कयासों और कुलदीप बिश्नोई की भाजपा से नाराजगी के बारे में नायब सैनी ने कहा कि कुलदीप नाराज नहीं हैं, उनकी कई बार उनसे बात हुई है। राजस्थान चुनाव में भी उन्होंने प्रचार किया है।