BSEH UPDATE:सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए 17 दिसम्बर तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
Yuva Haryana : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय फ्रैश कैटेगरी पूर्ण विषय परीक्षा मार्च-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथि 17 दिसम्बर, 2023 कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी फ्रैश कैटेगरी परीक्षा मार्च-2024 के परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि विलम्ब शुल्क सहित 30 नवम्बर, 2023 निर्धारित की गई थी।
छात्रहित को ध्यान में रखते हुए जिसे अब 17 दिसम्बर, 2023 कर दिया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक परीक्षार्थी जो मार्च-2024 परीक्षा हेतु फ्रैश कैटेगरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 08 दिसम्बर से 17 दिसम्बर, 2023 तक 1000/-रूपये विलम्ब शुल्क सहित बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त जिन परीक्षार्थियों द्वारा मार्च-2024 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म भर दिया था, लेकिन किसी कारण से आवेदन शुल्क जमा नहीं करवा पाए थे, ऐसे सभी परीक्षार्थी भी अपना आवेदन शुल्क जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से सम्बन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश/पूर्ण जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हैं।
परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व दिशा-निर्देशों अनुसार समय रहते ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित कर लें।