{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 Rohtak के होटल में मिला युवक का शव, संदिग्ध हालात में था युवक

 
 Rohtak News: रोहतक के एक होटल में एक युवक का शव मिला है. युवक की हालत संदिग्ध अवस्था मे मिली साथ ही पास में नशे के पदार्थ मिले.

असल में जानकारी के अनुसार मृतक युवक जींद के रहने वाला है और निजी कंपनी में काम करता था. 

युवक एक निजी होटल में ठहरा था, जब सुबह उसने दरवाज़ा नहीं खोला तो होटल स्टॉफ ने दरवाजा तोड़ा तो पाया कि युवक का शव जमीन पर पड़ा हुआ था.

जैसे ही पुलिस को जानकारी दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस और FSL की टीम ने मौके से दवाइयां और इंजेक्शन मिले.