{"vars":{"id": "108013:4658"}}

हरियाणा में भाजपा को जल्द मिलेगा नया प्रदेशाध्यक्ष, इन चेहरों पर हो रहा मंथन

 
Haryana BJP News: हरियाणा में भाजपा का नया प्रदेशाध्यक्ष चुने जाने की क़वायद तेज़ हो गई है.  पार्टी इस पर लगातार मंथन कर रही है. जल्द ही हरियाणा भाजपा को नया प्रदेशाध्यक्ष मिल सकता है.

फिलहाल सीएम नायब सैनी ही हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल रहे है. 

भाजपा में नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर हर पहलू पर ज़ोर दिया जा रहा है. हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा 10 सीटों में से 5 ही जीत पाई थी. 

इसबार के चुनावों में किसान आंदोलन के कारण भाजपा से जाट समाज ने दूरी बना ली थी वहीं SC समाज का वोट बैंक भी भाजपा से दूर जा रहा है. इसके अलावा हरियाणा में भाजपा का एक बड़ा वोट बैंक पंजाबी समाज से भी आता है. 

मनोहर लाल के केंद्र में कैबिनेट मिनिस्टर बनने के बाद से वो जगह भी भाजपा भरने पर ध्यान दे रही है. 

हरियाणा भाजपा इन सभी पर मंथन कर के नया अध्यक्ष चुन सकती है.

फिलहाल जाट, पंजाबी, SC, व अन्य मिलाकर कुल 11 दावेदार रेस में है। जिनमें पंजाबी समाज से अनिल विज, संजय भाटिया का नाम सबसे आगे चल रहा है.

वहीं, SC समाज से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, बंतो कटारिया, कृष्ण बेदी, के नाम पर चर्चा जोरों पर है.

जाट समाज से भी सुभाष बराला, कैप्टन अभिमन्यु, सुरेंदर पुनिया का नाम आगे चल रहा है.

भाजपा फिलहाल हर तरीके से हर वर्ग को साधने की कोशिश कर रही है, वहीं आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा चाहती है के वो नए प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में लड़ा जाए. इसी को लेकर भाजपा अपने नए प्रदेशाध्यक्ष का ऐलान कर सकती है.