{"vars":{"id": "108013:4658"}}

कांग्रेस की टिकटो पर आई बड़ी अपडेट, इन सीटों पर फिर फंस गया पेंच

 

जजपा ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 19 नाम तय हो गए है. जिसमें 15 जजपा 4 ASP को टिकट मिली है. वहीं कांग्रेस की टिकटो को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है. कांग्रेस की टिकटो को लेकर दिल्ली में बीजेपी और कांग्रेस का मंथन जारी 
 

कांग्रेस की टिकटो पर जारी मंथन से अपडेट आई है कि अब तक हरियाणा कांग्रेस के 59 उम्मीदवार फाइनल हो गए है. लेकिन 31 सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है. इन 31 सीटों पर लगातार मंथन जारी है. 
 

वहीं आप के साथ गठबंधन पर फिलहाल कोई फैसला नहीं आया है. लेकिन अपडेट है कि गठबंधन हो सकता है. 
 

वहीं भाजपा के टिकटो पर आज शाम को लिस्ट जारी हो सकती है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल है.