BIG BREAKING: इनेलो लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, जानें किसे, कहां से मिला टिकट?
भाजपा के करनाल से लोकसभा प्रत्याशी पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ कांग्रेस को समर्थन देने जा रही है। पार्टी के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि यदि कांग्रेस करनाल से वीरेंद्र मराठा को टिकट देती है तो INLD यहां से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं करेगी। इसके साथ ही मराठा का समर्थन करेगी।
बाकी उम्मीदवारों का 26 अप्रैल को ऐलान
उन्होंने बताया कि पार्टी पहले तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। आज तीन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। बाकी बचे उम्मीदवारों के नाम 26 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से 1 मई को नामांकन दाखिल करेंगे।
महिला सर्वखाप पंचायत करेगी INLD का समर्थन
अभय चौटाला ने बताया कि महिला सर्वखाप पंचायत की अध्यक्ष संतोष दहिया को इनेलो अपना समर्थन देगी। OROP को लेकर भी हमारा समर्थन था इसके बाद मैं सैनिकों से मिला और उन्होने भी हमें समर्थन दिया है।