शराब पीने वालों के लिए बुरी खबर, हरियाणा में लागू हुई नई आबकारी नीति
हरियाणा में शराब पीने वालों को बड़ा झटका लगने वाला है, प्रदेश में अब बियर और शराब के दामों में बढ़ोतरी हो गई है.
हरियाणा में नई आबकारी नीति लागू हो गई है. जिसके अनुसार आपको देसी शराब की बोतल पर 5 रुपये ज्यादा देने होंगे जबकि बियर पर मौजूदा तय दाम से 20 रुपये ज्यादा देने होंगे.
इतना ही नही अंग्रेजी और विदेशी शराब पर भी नई नीति के अनुसार 5% ज्यादा दाम देने होंगे.
सरकार ने एक बदलाव यह भी किया है कि हर बार ठेका मालिक और ठेकेदार मनमर्ज़ी के दाम लगाकर शराब बेचते थे, और मजबूरन होटल मालिकों को उसी दाम पर शराब लेनी पड़ती थी. जिसकी शिकायतें लगातार सामने आ रही थी. जो अब नहीं बेच पाएंगे.
सरकार ने अब होटल संचालको को ही एक नया विकल्प दे दिया है, होटल संचालक अब अपने आस-पास के तीन ठेकों से शराब खरीद सकते है. इतना ही नही नियमानुसार ये तीनों ठेके अलग अलग लाइसेंस धारकों के होने चाहिए.
साथ ही गाँव में भी ठेके फिरनी से 50 मीटर की दूरी पर खोले जा सकेंगे, अगर कोई रात को 12 बजे के बाद भी ठेका खोलना चाहता है तो उसको 20 लाख सलाना फीस सरकार को देनी होगी.