{"vars":{"id": "108013:4658"}}

प्राइवेट हॉस्पिटल में 1 जुलाई से आयुष्मान कार्ड पर इलाज होगा बंद, इस वजह से डॉक्टर्स ने किया ऐलान

 
Karnal: आयुष्मान भारत योजना कार्ड धारकों को बड़ा झटका लगा है. कार्ड धारक जो मुफ्त इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पीटलों की तरफ जाते थे उन गरीब परिवारों को निजी अस्पताल झटका देने जा रहे है। करनाल के प्राइवेट अस्पतालों ने 1 जुलाई से आयुष्मान कार्ड के तहत मरीजों को भर्ती करने और इलाज न करने का ऐलान किया है। 

डॉक्टर्स ने बताया कि करनाल जिले के प्राइवेट अस्पताल अब तक सैकड़ों मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के तहत कर चुके है जिसका बिल लगभग 18 करोड़ रुपए बनता है, लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक इसका भुगतान नहीं किया गया। वहीं योजना के लिए सरकारी पोर्टल में भी बदलाव कर दिया है।  जिसको लेकर डॉक्टर्स की टीमअपनी मांगों को लेकर डीसी उत्तम सिंह से मिलने पहुंची और ज्ञापन दिया। 

डॉक्टरों का साफ कहना है कि 27 जून को एक मीटिंग बुलाई गई है जिले से सभी प्राइवेट अस्पताल 1 जुलाई से आयुष्मान योजना के मरीजों का इलाज करना बंद कर देंगे।