{"vars":{"id": "108013:4658"}}

इजराइल में नौकरी पर AAP का मनोहर सरकार को तंज, प्रदेश में क्यों नही है नौकरी

 

Yuva Haryana : इसराइल के लिए 10 हजार कुशल श्रमिकों की भर्ती करने के मामले में एक बार फिर AAP ने मनोहर सरकार पर निशाना साधा. साध ही हरियाणा में खाली पदों को नहीं भरे जाने का मुद्दा भी उठाया।हरियाणा में युवाओं को रोजगार देने पर मुद्दा उठाते हुए, आम आदमी पार्टी (AAP) ने मनोहर सरकार को इजराइल में नौकरी देने के निर्णय पर तंज कसा है। AAP के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने शनिवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता के दौरान मनोहर सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल खड़े किए।

भर्ती प्रक्रिया पर उत्तरदाताओं को आपत्ति

हरियाणा सरकार ने हाल ही में हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत इसराइल के लिए 10,000 कुशल श्रमिकों की भर्ती का फैसला किया है, जिसपर AAP ने तंज कसा है। इस नौकरी के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। 


मनोहर सरकार यह  योजना किसी के गले से नीचे नहीं उतर रही  है, और इन नौकरियों की अधिसूचना जारी होने के बाद आम आदमी पार्टी ने पहले ही मनोहर सरकार के खिलाफ आपत्ति जताई है। इसके बाद, इंटरव्यू प्रक्रिया के बाद, AAP ने इस मुद्दे को फिर से उठाया है। शनिवार को चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने युवाओं की बेरोजगारी को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ आपत्ति जताई और उसने सरकार के इस निर्णय पर आश्चर्य जताया।


हरियाणा के AAP प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में सरकारी विभागों में 2 लाख पद खाली हैं, लेकिन हरियाणा सरकार अपने युवाओं को यहां रोजगार नहीं दे रही है। उन्होंने युवाओं को इजरायल भेजने का तय करने पर सरकार को कटिबद्ध करते हुए कहा कि इससे युवा सिर्फ मजबूरी में वहां जा रहे हैं, क्योंकि वे बेरोजगारी की मौत नहीं मरना चाहते हैं। उन्होंने यह भी जताया कि इससे बेहतर है कि युवा युद्ध भूमि में गोली खाकर मरने की क़ीमत चुका रहे हैं। इस मुद्दे पर सुशील गुप्ता ने आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आने पर प्रदेश में खाली पड़े पदों को सबसे पहले भरने का आश्वासन दिया है।