{"vars":{"id": "108013:4658"}}

5 स्पा सेंटरों का पर्दाफाश, आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के-लड़कियां, जानें पूरा मामला ?

 

Gurugram spa center: गुरुग्राम में पुलिस ने 5 स्पा सेंटरों पर रेड कर सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यहां से पुलिस ने 17 लड़कियों और 8 लड़कों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आपत्तिजनक हालत में थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

मिली शिकायत के आधार पर हुई कार्रवाई

मानेसर के थाना प्रभारी वीरेंद्र खत्री ने बताया कि स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार किए जाने की शिकायत मिल रही थी। इन सेंटरों पर कार्रवाई के लिए टीम तैयार की। कर्मचारियों को ग्राहक बनाकर अमरपाली टावर और सेक्टर एक मार्केट स्थित 5 स्पा सेंटरों पर भेजा गया। यहां मौजूद लोगों ने लड़की के लिए पैसे मांगे। इस पर कर्मचारियों ने निशान लगाए नोट उन्हें दे दिए।

इन स्पा सेंटरों पर की रेड

यहां से इशारा मिलते ही टीम स्पा सेंटरों में पहुंची और देह व्यापार धंधे का भंडाफोड़ किया। थाना प्रभारी ने बताया कि अमरपाली टावर में जेड ब्लैक स्पा, सिल्की स्पा, न्यू अरोमा स्पा, न्यू पैलेस स्पा और सेक्टर एक में मैजिक टच स्पा सेंटर पर रेड की गई।