हरियाणा में 3 ट्रेनें 30 मिनट रहेंगी रेगुलेट, तकनीकी कार्य की वजह से पड़ेगा असर

 
Train rute:

Train rute: ट्रेन के माध्यम से हरियाणा आने जाने वालों को आज थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उत्तर पश्चिम रेलवे के लूनी-मारवाड रेलखंड के बीच तकनीकी कार्य को लेकर रेलवे की तरफ से नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसके चलते आज रेल यातयात प्रभावित रहेगा।

Train rute:

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार, ये तीनों ट्रेनें 30 मिनट तक रेगुलेट रहेंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रेगुलेट

1. गाड़ी संख्या 22737, सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन 9 अप्रैल को सिकन्दराबाद से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन बोमादरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 19055, वलसाड-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 9 अप्रैल को वलसाड से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन बोमादरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

3. गाड़ी संख्या 20476, पुणे-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 9 अप्रैल को पुणे से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन बोमादरा स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।