Gori Nagori ने स्टेज पर झुककर किए ऐसे इशारे, बूढ़े हिलाने लगे......
दरअसल सपना के सबसे फेमस गाने ' तेरी आख्या का यो काजल' पर गोरी नागोरी ने जो तड़कता भड़कता डांस किया है उसे देखकर लोग यही कह रहे- क्या बात है, डांस ऐसा भी होता है क्या।
हरियाणवी गायकी की दुनिया में सपना चौधरी के डांस को अपनी ख़ास पहचान मिली है। उनके डांस की ख़ासियत है उत्साह भरे और ज़बरदस्त मूव्स जिससे वे स्टेज पर एकदिवसीय तूफ़ान बन जाती हैं। उनके व्यंग्यपूर्ण गाने, बोल और धुन भी लोगों को प्रभावित करते हैं और उन्हें एक अलग पहचान देते हैं।
सपना चौधरी का डांस हरियाणा के कई गांव-शहरों में बड़ी लोकप्रियता हासिल कर चुका है। उनके डांस के जलवे और ताक़तवर मूव्स को देखने के लिए लोग भारी भीड़ एकत्र करते हैं। वे लाइव परफॉर्मेंस में अपनी विशेष चार्म और ऊर्जा से आपको भटक देती हैं और उनके फैन्स अपने प्यार भरे ताल-मेल से उन्हें वाहवाही देते हैं।