{"vars":{"id": "108013:4658"}}

दुष्यंत चौटाला ने भरा नामांकन, पहले ही दिन उचाना से भर दिया पर्चा 

 
 

JJP: मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया, नामांकन के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ)/ सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम चार लोगों को लाने की अनुमति होगी।

साथ ही आरओ/एआरओ कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम तीन वाहन लाए जा सकते हैं। उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ)/सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) के कार्यालय में सुबह 11 से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक जमा करवा सकते हैं।

वहीं जजपा नेता पूर्व डिप्टी सीएम में नामाकंन पत्र दाखिल कर लिया है. दुष्यंत चौटाला ने भारी समर्थेको के साथ उचाना से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. आज नामांकन का पहला ही दिन था और पहले ही दिन दुष्यंत ने नामांकन दाखिल कर दिया है.

बता दें उचाना कलां से भाजपा ने देवेंद्र अत्री को टिकट दी है. जबकि काग्रेस का नाम फाइनल होना बाकि है. वहीं दुष्यंत चौटाला का मुकाबला यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों से रहना वाला है.

फिलहाल नामांकन पत्र 12 सितंबर तक दाखिल होंगे जबकि 13 को इनकी समीक्षा की जाएगी और 16 तक नाम वापिस ले सक