{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 CONGRESS: इन सीटों पर कांग्रेस का टिकट हुआ पक्का, देखें

 
 

Congress: कांग्रेस की टिकट को लेकर 90 हलकों के लिए आए आवेदनों की छंटनी का काम पूरा हो गया है. जिसके बाद नामों का एक पैनल तैयार हो गया है. वहीं आज स्र्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने सोमवार को प्रदेश के पांचों सांसदों और पांचों हारे हुए लोकसभा प्रत्याशियों को एक-एक करके बुलाकर सभी से फीडबैक लिया.

वहीं अब 25 से 30 सीटें ऐसी हैं जहां पैनल में केवल एक नाम रखा गया है, जबकि इतनी ही सीटें ऐसी हैं, जहां पर दो से तीन दावेदारों के नाम शामिल किए गए हैं

इन सीटों के पैनल में केवल एक नाम

गढ़ी-सांपला-किलोई,
रोहतक, झज्जर,
बादली, बहादुरगढ़,
नूंह, फिरोजपुर-झिरका,
पुन्हाना, एनआईटी,
रादौर,
नारायणगढ़,
डबवाली,
कालांवाली,
लाडवा,
बरोदा,
असंध,
कलानौर,
उचाना कलां,
होडल,
गन्नौर,
थानेसर,
अंबाला कैंट,
कैथल,
पलवल,
राई,
महम,
गुरुग्राम,
सोहना,
बड़खल,
फरीदाबाद,
बल्लभगढ़,
पृथला,
हथीन,
बाढड़ा,
लोहारू
ये ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां से केवल एक ही नाम पैनल में रखा गया है।