{"vars":{"id": "108013:4658"}}

 Congress: विनेश फौगाट का टिकट हुआ पक्का!, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव

 
 

Congress:  हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पूरे एक्शन मोड में है. कांग्रेस नहीं चाहती है कि कुछ गलती हो. इसी को लेकर हरियाणा कांग्रेस फूक- फूक कर कदम रख रही है. यहां तक के कैंडिडेट के चयन में कोई गलती नही करना चाहती.

वहीं बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि विनेश और बजरंग की भी टिकट फाइनल हो गई है. बजरंग और विनेश से कांग्रेस लगातार संपर्क में थी. कांग्रेस द्वारा उनसे पूछा जा रहा है कि वह किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं।

मीडिया में खबरें निकल कर आ रही है कि कांग्रेस ने उन्हें दो सीटों में से किसी एक का विकल्प चुनने के लिए कहा है। पहली सीट है बाढ़डा और दूसरी सीट है दादरी विधानसभा। दरअसल, ये दोनों विधानसभा सीटें चरखी दादरी में ही आती हैं.

खबरों की मानें, तो पहलवान बजरंग पूनिया ने कांग्रेस से बादली विधानसभा सीट मांगी है। लेकिन इस सीट पर सीटिंग MLA कुलदीप वत्स का टिकट फाइनल कर दिया है। खबरों की मानें तो, इसलिए बजरंग को बहादुरगढ़ और भिवानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑप्शन दिया है। अब देखना ये होगा कि बजरंग पुनिया किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

वही बता दें कि खबर है कि बजरंग विनेश समेत ये टिकट भी पक्की हो गई है.

उचाना कलां से पूर्व बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ी सांपला-किलोई से

लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव का रेवाड़ी विधानसभा से

आफताब अहमद का नूंह विधानसभा से

भारत भूषण बत्रा का रोहतक

कुल मिलाकर कांग्रेस 22 सीटिंग विधायकों को फिर से टिकट देने जा रही है।