{"vars":{"id": "108013:4658"}}

हाई सिक्योरिटी जोन में बदला चंडीगढ़/पंचकूला, इन होटलो की बढ़ी सुरक्षा

 

कुछ देर में विधायक दल की मीटिंग होने जा रही है जिसमें विधायक दल के नेता का नाम सामने आ जाएगा।  पंचकूला स्थित भाजपा दफ्तर में भाजपा विधायक दल की बैठक शुरू होने वाली है।

जिसमें भाग लेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंच गए हैं।. इसके बाद कल को सीएम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. 
जानकारी है कि आज रात पर्यवेक्षक गृहमंत्री अमित शाह रात को चंडीगढ़ के ललित होटल में ही रुकेंगे। जिसके चलते फोर्स ने सारे हॉटल को हाईटेक किया है. शाह आज रात यही रुकेंगे ताकि वे कल शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होकर पीएम का स्वागत कर सके. 

जिसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा राजभवन में मीटिंग लेंगे। भाजपा ने अपने सभी 48 विधायकों को अगले दो दिन चंडीगढ़ में ही रहने के निर्देश जारी किए हैं। होटल ललित और हरियाणा राजभवन सेक्टर-6 में काफी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

वहीं होटल हयात की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिसमें छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इनमें बिहार, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, नगालैंड और पुड्डूचेरी के सीएम शामिल हैं।