{"vars":{"id": "108013:4658"}}

  Breaking: कांग्रेस की लिस्ट जारी होने को लेकर बोले बाबरिया, मीटिंग खत्म होने पर बोले

 
 

Breaking हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, "पहले 34 सीट फाइनल हुई थी। आज 41 सीटों में से 32 फाइनल हुआ है. विशिष्ट सीटों पर कोई विशेष चर्चा नहीं हुई। उनकी (रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा) सीटों पर उम्मीदवारों के संबंध में प्रस्ताव रखे गए हैं।"

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए AAP के साथ गठबंधन पर हरियाणा के AICC प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा, "गठबंधन के संबंध में आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ बातचीत बहुत प्रारंभिक मोड में है। हम इसकी खोज कर रहे हैं। अगर अगले 2-3 दिनों में कोई और विकास होता है, तो हम आपको बताएंगे।"

वहीं विनेश को लेकर बोले- कहा विनेश और बजरंग पर कल कुछ कहा जा सकता है.

टिकट को रिलिज करने को लेकर भी बोले दीपक बाबरिया- कहां वीरवार तक जारी हो सकती है लिस्ट करीब 64 सीटों पर नाम हो गए तय, गठबंधन पर कमेटी लेगी फैसला.