{"vars":{"id": "108013:4658"}}

Bollywood News: अलका याग्निक का आया वायरल अटैक, फैंस से कहा दुआओं में याद रखना

 

Bollywood News: देश की मशहूर सिंगर अलका याग्निक को अलका वायरल अटैक हुआ है  उन्हें अब सुनाई देना बंद हो गया है।

इस वायरल अटैक की जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ शेयर की है।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर सभी अलका याग्निक की हेल्थ को लेकर चर्चा कर रहे हैं।

अलका को वाइरल अटैक का अहसाह टैब हुआ जब वो फ्लाइट से बाहर आ रही थी तब अचानक उनको सुनाई देना बंद हो गया.

 अलका ने जानकारी दी के मैं आपके साथ इसे शेयर कर रही हूं। आप सभी मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं कहां हूं?

अलका आगे लिखती है कि मेरे डॉक्टर ने इस बीमारी को एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज बताया है, जो एक वायरल अटैक की वजह से होता है। अचानक हुई इस बीमारी ने मुझे सच में हैरान कर दिया है और मैं इससे बाहर निकलने की कोशिश कर रही हूं। आप मुझे अपनी दुआओं में याद रखना।