{"vars":{"id": "108013:4658"}}

Annu Chaudhary Stage Dance Video: सपना चौधरी का रूतबा खत्म करने आई ये हसीना, बोल्ड मूव्स देख ताऊ ने कर दिया ऐसा काम, देखें वीडियो

 
 


Annu Chaudhary Stage Dance Video: हरियाणा में स्टेज डांस का प्रचलन काफी बढ़ गया है। स्टेज डांस में सबसे ज्यादा चलन हरियाणवी गानों का बना हुआ है। स्टेज डांस के दौरान हजारों की भीड़ इकट्ठी हो जाती है। इन दिनों अन्नू चौधरी का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

<a href=https://youtube.com/embed/g5Q4OCr5feg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/g5Q4OCr5feg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="1200">

इस बीच एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसे देखकर आपकी पक्का हंसी छूट जाएगी और डांस देखने में भी आपको मज़ा आएगा। दरअसल, फेमस हरियाणवी डांसर अन्नू चौधरी का स्टेज परफॉर्मेंस वाला वीडियो इंटरनेट पर काफी धमाल मचा रहा है। जिसे पब्लिक भी बहुत ही पसंद कर रही है। क्योंकि इसमें डांसर के साथ एक ताऊ भी नाचता दिख रहा है।

यह वीडियो किस गांव या शहर की है, इसकी जानकारी तो नहीं है। लेकिन इसमें अन्‍नू चौधरी स्‍टेज पर ‘सासरे ना जाऊंगी’ (Saasre ne jaugi Song) पर जबरदस्त ठुमके लगाती हुई दिख रही हैं। इस सॉन्ग वीडियो में अन्नू चौधरी ने सलवार सूट पहना हुआ है और सिर पर दुपट्टा ओढ़ एक से एक डांस स्टेप करती हुई नजर आ रही है। जिसे सामने बैठी भीड़ भी खूब पसंद कर रही है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं आयोजन सम‍िति के लोग ताऊ को हटाने की कोश‍िश कर रहे हैं, लेकिन वोबनहीं मानते और अन्‍नू चौधरी के साथ डांस करने लग जाते हैं। वीडियो में ताऊ का अंदाज भी काफी निराला देखने को मिल रहा है जो वाकई में मजेदार लग रहा है।

वहीं आप दर्शक इस वीडियो को ‘Haryanvi DJThumka’ नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जिसे साल 2021 में अपलोड किया गया था। लेकिन इसके बावजूद ये सॉन्ग वीडियो मिलियन में देखी जा चुकी है। हालांकि इसकी संख्या और भी बढ़ सकती हैं। अन्नू चौधरी एक ऐसी डांसर हैं जब कभी इनका कोई स्टेज शो होता वहां पर भीड़ लगना लाजमी हो जाती है। और लोग भी इन्हें खूब पसंद करते हैं और इनके स्टेज डांस पर भर भरकर पैसा उड़ाते हैं।

हालांकि इनके कई म्यूजिक वीडियो और स्टेज परफॉर्मेंस भी हैं जिन्हें करोड़ो बार देखा जा चुका हैं। लेकिन इनकी दिवानगी लोगों के सिर पर इस कदर हैं कि लोग इन्हें देखने के लिए तरसते रहते हैं।