Jio, Airtel के बाद Vodafone ने ग्राहकों को दिया झटका, इतने महंगे हुए रिचार्ज प्लान
Jun 29, 2024, 16:29 IST

Vi recharge Plan Hike: रिलायंस Jio, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। ग्राहकों को 10 से 20 प्रतिशत तक ज्यादा भुगतान करना होगा। ये बदलाव 4 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगे।
वोडाफोन आइडिया के नए प्लान
- 179 रुपए का प्लान: 199 रुपए
- 459 रुपए का प्लान: 509 रुपए
- 1799 रुपए का प्लान: 1999 रुपए
- 1 साल वाला प्लान: 2899 रुपए से बढ़ाकर 3499 रुपए
भारती Airtel के नए प्लान
- 179 रुपए का प्लान: 199 रुपए
- 455 रुपए का प्लान: 599 रुपए
- 1799 रुपए का प्लान: 1999 रुपए
रिलायंस Jio के नए प्लान
- 239 रुपए का प्लान: 299 रुपए (रोजाना 1.5GB डेटा, वैलिडिटी 28 दिन)
- सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान: 155 रुपए से बढ़ाकर 189 रुपए
जियो ने दिसंबर 2021 में 20% तक का इजाफा किया था। इससे पहले, जियो ने 2019 में 20-40% तक टैरिफ बढ़ाए थे।